झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी झरिया नगर के तत्वधान में भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम के तहत छलछलिया धौड़ा रक्षा काली मंदिर के पास मिट्टी के बर्तन बनाने वाले भोला प्रजापति एवं राज किशोर प्रजापति को झरिया नगर उपाध्यक्ष एवं झरिया नगर कार्यक्रम प्रभारी संजय वर्मा उर्फ संजू वर्मा के द्वारा अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप भारती, मनोज प्रसाद , संजू वर्मा, राजमाली, अजय वर्मा, जितेन सिंह, भोला सेन मोदक, राहुल सोनी, अमित साव, राजेश अग्रवाल एवं सुनील गुप्ता जितेंद्र कुमार पंडित उपस्थित थे ।