कुमार अजय
कतरास । बीसीसीएल एरिया 04 के गजलीटांड़ कोलियरी का 06 नम्बर चानक खदान जो 25 सितंबर 1995.आज ही के दिन एक ऐसी घटना का साक्षी बना जिसे इतिहास के पन्नों पर काली रात के रूप में देखा जाता है।आज ही के दिन खदान के समीप कतरी नदी का पानी इस चानक खदान मे समा जाने से यहाँ कार्यरत सभी 64 मजदूर डूब गए।इन्ही सभी शहीद मजदूरों की याद में गजलीटांड़ में स्थापित शहीद स्तम्भ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस आयोजन।में बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता,मजदूर यूनियन प्रतिनिधि सह मासस केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,स्थानीय समाजसेवी विजय झा सहित कई गणमान्य ने शहीद स्तम्भ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीँ इस दौरान शहीद मजदूरों के परिजनों ने भी विधिविधान के साथ उनकी चहेते की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना की।इस हृदयविदारक घटना को बीते 26 वर्ष बीत गए पर उनके परिजनों के आंसू अबतक नही सूखे।इसका एक मात्र कारण है शहीद मजदूरों के परिजनों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा की गई वादा खिलाफी।शहीद मजदूर स्व हरखू पासवान की पत्नी ने रोते रोते अपनी व्यथा बताई और यह कहा कि घटना के बाद नियोजन तो मिला पर प्रबन्धन द्वारा स्थायी आवास या आवास के लिए भूखंड और सम्मानजनक पेंशन भुगतान का वादा जो अबतक नही मिला।
इस बावत स्थानीय समाजसेवी प्रखर अधिवक्ता विजय झा ने यह कहा कि इस देश को ऊर्जा प्रदान करने में शहीद मजदूरों का अहम योगदान है और आज इनके परिजनों के आँखों मे आँसू शर्म की बात है।इसलिए बीसीसीएल के उच्चाधिकारियों से यह आग्रह करता हूं कि इनके समस्याओं का निदान किया जाय।
श्रद्धांजलि सभा मे आये बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद उधान परिसर में वृक्षारोपण किया।शहीद मजदूरों की आत्मा की शान्ति के लिए अर्जुन पंडित ने सहस्त्र विष्णु पाठ और एमडी खलील ने इस्लामिक ग्रंथों का पाठ किया ,जिसमे सीएमडी समीर दत्ता, डीटीओपी संजय कुमार सिंह, सेफ्टी जीएम डीके दुबे, कतरास जीएम अरुण कुमार सिंह ने भी भाग लिया।
सीएमडी ने सुरक्षा में चूक मानते हुए इस घटना के प्रति दुख प्रकट किये।शहीद मजदूरों के परिजनों की समस्याओं के मुद्दे पर सवाल पर यह कहा कि जिनके साथ यह समस्या है उनके परिजन मुझसे मिलें ,मैं जरूर उनका निदान करूंगा। श्रद्धांजलि देने वालों में अन्य मुख्य लोगों में
इनमोसा महामंत्री रमेश कुमार विश्वकर्मा,आर के मंडल रमाकांत उपाध्याय,अंगारपथरा ओपी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार,कांग्रेस नेता राजकुमार महतो,विकास सिंह श्री भगवान सिंह कुमुद शेखर, हुल्लास यादव,छोटू सिंह,राजेन्द्र प्रसाद राजा,पीओ कृष्ण मोहन मुरारी,जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष रतिलाल टुड्डू,शकील अहमद,दिनेश उपाध्याय, सचिता सिंह,अशोक भुइया,