झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा

झरिया । अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन की जयंती झरिया कोयला अंचल में धूमधाम से आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम झरिया स्थित अग्रसेन भवन में हुई जहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित है।मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश देवरालिया जी ने विधि-विधान पूर्वक महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की मौजूद सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित किया

अपने संबोधन में मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन महामानव थे उनके राज्य में सामाजिक समरसता अद्भुत समन्वय था। आज से लगभग 5000 वर्ष पूर्व में जिस समाजवाद की परिकल्पना महाराजा अग्रसेन ने की थी।वही संयुक्त सचिव विनोद अग्रवाल संजय झुनझुनवाला जी ने कहा जी ने कहा को आज उसे आधारभूत जामा पहनाया जाए तो संपूर्ण विश्व में गरीबी नाम की चीज नहीं रहेगी। महाराजा अग्रसेन ने उन दिनों राज्य में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ईंट तथा एक रूपए घर घर से दिलाने की व्यवस्था की थी ताकि वह व्यक्ति समाज में अपने पैरों पर खड़ा हो सके। आज महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।

मौके पर द्वारका गोयनका, राजकुमार अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,जगदीश तुलस्यान,गोपी किशन मंत्री,दीपक अग्रवाल,सुनील सांवरिया,राजेश अग्रवाल,अजय अग्रवाल,गणेश अग्रवाल,असीम अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,शिव कुमार अग्रवाल,संजय कथूरिया,दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *