कुमार अजय
कतरास । मुडीडीह कोलियरी अंतर्गत हिंदी डी नोबली स्कूल मैदान में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर मजदूरों को आंदोलन जारी रहा। जिला परिषद सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला ने मजदूरों को संबोधित करते हुई कहा की जबतक आंदोलनकारी मजदूरों का हक अधिकार नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर ही ट्रांसपोटिंग कार्य में लगे लोग मजदूरों को प्रति टन 400 रुपया लोडिंग देने की घोषणा करेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
स्थानीय नेता दिनेश पासवान व बाबर अली ने कहा कि स्थानीय मजदूरों के रोजगार मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के तीसरे दिन भी 6 /10 के सैकड़ों मजदूर नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठे रहे।