धनबाद । शहर के धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो में आसनसोल छोर पर सोमवार की दोपहर एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजे जाने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत युवक धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ कुम्हारपट्टी का रहनेवाला है। युवक का नाम संजीत कुमार रवानी पिता राजू रवानी बताया जाता है।
शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने अपने सिर को रेल ट्रैक पर रख लेट गया था। इसी दौरान मालगाड़ी के गुजरने से सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि इस संबंध में रेल पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दिया है। मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।