झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । पिछले कई साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा झरिया का ऐतिहासिक राजा तालाब का सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा हुआ । झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने आज विधिवत पूजन कर झरिया के इस ऐतिहासिक धरोहर का उद्घाटन किया। आपको बता दे कि राजा तालाब का विधिवत शिलान्यास सांसद पीएन सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने 11 जून 2021 काे किया था। उक्त याेजना के तहत राजा तालाब के 3 तरफ बाेल्डर पिचिंग कर छठ घाट का निर्माण, घाटाें पर पथर लगाने, तालाब के पूर्वी छाेर पर पानी निकासी के लिए कलवर्ट निर्माण आदि शामिल है।
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में तालाब में तीन तरफ से घाट निर्माण, तालाब की सफाई, घाट के पास व पानी में पत्थर लगाए गए साथ ही तालाब की चारदीवारी का निर्माण कराया गया। आज से यह तालाब झरिया की जनता को समर्पित है जो हमेसा से राजनीति का मुद्दा रहा है। वही दूसरे चरण में स्विच ट्रीटमेंट प्लांट लगाना ताकि पानी पूरी तरह से साफ रह सके। साथ ही झरिया विधायक ने बताया कि अभी जो कुछ काम बचा हुआ है उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा