धनबाद – दुर्गापूजा को लेकर शहर में 2 से 5 अक्टूबर तक नयी यातायात व्यवस्था लागू रहेगी

2 से 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात्रि 3 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद

पेट्रोल टैंकर और बसों का आवागमन अपराह्न 2 बजे से 3 बजे रात्रि तक रहेगा बंद

धनबाद। दुर्गापूजा को लेकर शहर में 2 से 5 अक्टूबर तक नयी यातायात व्यवस्था लागू रहेगी सुबह 8 बजे से रात्रि 3 बजे तक शहर में ट्रक व मालवाहकों का प्रवेश बंद रहेगा ट्रैफिक विभाग ने रूट चार्ट तैयार कर जगहों का मुआवना भी कर रही है ।

धनबाद थाना क्षेत्र की निर्धारित यातायात व्यवस्था

सुबह आठ बजे से रात्रि तीन बजे तक ट्रक, मालवाहक-407 का आवागमन बंद रहेगा पेट्रोल टैंकर तथा बसों का आवागमन अपराह्न दो बजे से तीन बजे से रात्रि तक बंद रहेगा धनबाद बस स्टैंड से गोविंदपुर निरसा की ओर जानेवाली गाड़ी हीरक प्वाइंट, हीरक रोड, गोल बिल्डिंग, भूईंफोड़ होते हुए गोविंदपुर निरसा की ओर जायेगी!

गोविंदपुर से धनबाद नगर आनेवाली गाड़ी गोल बिल्डिंग-हीरक रोड, हीरक प्लाइंट, बरटांड़ बस स्टैंड होते हुए आयेगी और इसी रास्ते से वापस होगी

धनबाद से कोयला नगर की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां रणधीर वर्मा चौक, आइएसएम, स्टील गेट होते हुए कोयला नगर की ओर जाएगी ऑटो (टेंपो) सरायढेला थाना मोड़ तक ही जाएगी और वहीँ से वापस होगी कोला कुसमा मोड़ से स्टील गेट तक नो एंट्री रहेगी और किसी भी वाहन का आवागमन बंद रहेगा बरमसिया से मनईटांड़, हावड़ा मोटर्स की ओर जाने वाली गाड़ी गोल बिल्डिंग (मनईटांड़) से मुड़कर टिकियापाड़ा होते हुए निकलेगी मनईटांड़ गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक नो एंट्री रहेगा और किसी भी वाहन का आवागमन बंद रहेगा हावड़ा मोटर से मनईटांड़ की ओर जाने वाली गाड़ी प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक ही जाएगी और वहीं से वापस लौटेगी टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी-हावड़ा मोटर्स तक नो एंट्री रहेगी और किसी प्रकार के वाहन का आवागमन बंद रहेगा धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी भूली, तेतुलमारी, कतरास एवं हीरक रोड की ओर से धनबाद आने वाली गाड़ी हीरक रोड झारखंड मोड़, हीरक प्वाइंट, बरटांड़ बस स्टैंड होकर आयेगी तथा इसी रास्ते वापस जायेगी आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड़ से जाने वाले रास्ते में संध्या पांच बजे से रात्रि तीन बजे तक बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा
झरिया थाना की ट्रैफिक व्यवस्था

2 से 5 अक्टूबर तक संध्या पांच बजे से सुबह पांच बजे तक कतरी नदी पुल से छाताबाद पुल तक एवं थाना चौक से गुहीबांध बस स्टैंड तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा!

कतरास थाना क्षेत्र

संध्या 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कतरी नदी पुल से छाताबाद पुल तक एवं थाना चौक से गुहिबांध बस स्टैंड तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा साथ ही कतरी पुल के पास छाताबाद सामुदायिक भवन परिसर तथा गुहीबांध बस स्टैंड में गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है!

केंदुआडीह थाना

गोधर से केंदुआडीह बाजार होकर बोकारो की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन/ हाइवा का परिचालन प्रात: आठ से तीन बजे तक बंद रहेगा!

महुदा थाना

बोकारो की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों का परिचालन महुदा बाजार के बाद प्रात: आठ बजे से रात्रि तीन बजे तक बंद रहेगा!

सरायढेला पीएमसीएच क्षेत्र
2 से 5 अक्टूबर तक चार पहिया वाहन न्यू डॉक्टर कॉलोनी, मुरली नगर होते हुए पीएमसीएच परिसर होते हुए उत्तरी गेट से निकलेगी पीएमसीएच की दक्षिण गेट (पिछली गेट) रात्रि में खुला रहेगा!

झारखंड मैदान और हरी मंदिर पंडाल के लिए पार्किंग स्थल

झारखण्ड मैदान और हरी मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल के लिए पार्किंग स्थल जिला परिषद् मैदान (क्षमता 200 वाहन), हटिया चौक से गोल्फ ग्राउंड जाने वाली सड़क, हिरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुन्दरी गर्ल्स हाई स्कूल में होगा!

स्टील गेट

स्टील गेट से कोयला नगर जाने वाली सड़क के किनारे तालाब के सामने (50 वहां के छमता वाली) पार्किंग की व्यवस्था होगी!

कतरास के लिए

कतरास के दुर्गा पूजा पंडालों के लिए छाताबाद सामुदायिक भवन परिसर (कतरास थाना), गुहिबांद बस स्टैंड और कतरी नदी (टेम्पू स्टैंड के पास) पार्किंग की व्यवस्था रहेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *