निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । आज आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव के कार्यालय में जामताड़ा नगर के सभी मोहल्ले और वार्ड के हजारों महिलाओं को दुर्गा पूजा के उपलक्ष में साड़ी सम्मान समारोह कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाओं और विधवा महिलाओं को साड़ी देकर उनका सम्मान करने का कार्यक्रम किया गया ! इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता ने पूरे सम्मान के साथ आए हुए एक एक महिलाए को पूरे सम्मान के साथ अपने हाथों से साड़ी वितरण करते हुए कहा कि हर साल की भांति इस साल भी समाज के अंतिम व्यक्ति की महिलाओं को हिंदुओं के पवित्र दुर्गा पूजा के मौके पर साड़ी देकर उनकी खुशी में शामिल होने का मौका मिलता है ।
समाज इन महिलाओं को अन्य दिनों में कुछ करने का मौका तो नहीं प्राप्त हो सकता है, लेकिन पर्व के समय में ऐसी माताओं को सम्मान देकर मन को सुकून मिलता है ,इसलिए अपनी ओर से छोटा से गिलहरी प्रयास करने का भरसक चेष्टा करता हूं, उसी निमित्त आज शहर की हजारों महिलाओं को साड़ी सम्मान समारोह के माध्यम से उनका व्यक्तिगत रूप से सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है ।सभी माताओं को हृदय से दुर्गा पूजा की उनको शुभकामना देता हूं ,कि मां दुर्गा उनके हर दुख को हरने का काम करें ।मौके पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश महतो,
कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीतामनी हंसदा, प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ,नगर अध्यक्ष महावीर सराओगी ,जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ,अर्जुन मंडल ,पहलू मंडल नन्दन सॉ, राकेश गुप्ता संतुरी हसदा, साजिद अंसारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।