लोकगायक अजय पाठक ने दी आवाज
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । नवरात्रा के पुर्व मां दुर्गा की हिंदी भक्ति गीत “लाल चुनरिया मैया को गोटेदार चढ़ाएंगे, मैया शेरावाली के दरबार में हम जायेंगे..” की शूटिंग प्रखंड के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर, लोंहडी स्थित शिव मंदिर, पुनाई स्थित संकट मोचन मंदिर समेत कई मनोरम वादियों में किया गया। गाने को प्रसिद्ध लोकगायक अजय पाठक ने आवाज़ दी है। अजय पाठक मूल रूप से प्रखंड के जलौंध गांव के निवासी हैं और बचपन से गाने बजाने और नृत्य नाटक के शौकीन रहे हैं। भक्ति गानों की सिरीज़ में यह उनका दसवां गीत है जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहें हैं।
इस भक्ति गीत की शुटिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जलौंध के दीपक कुमार के निर्देशन में और एचबी ट्यूब मल्टीमीडिया के बैनर तले किया गया जिसमें कोरियोग्राफी, शूटिंग, एडिटिंग और मिक्सिंग कैमरा मैन और एचबी ट्यूब मल्टीमीडिया के डायरेक्टर विमल राय ने किया। कहा कि कला के क्षेत्र में इचाक में अपार संभावनाएं हैं। इसे बढ़ावा मिलना चाहिए। शूटिंग में रविशंकर सिंह, कृष्ण देव पांडेय, अजय पांडे, जीतन साव, राम चरित्र सिंह, मुन्ना सिंह, नवल सिंह, लोकेश्वर राम, रन विजय सिंह, रंजित कुमार, अजीत केसरी, प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, सपना कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा।