कुमार अजय
कतरास । मुडीडीह के बाइस बारह हिंदी ड़ी नोबली लोडिंग पॉइंट में नियोजन के नाम पर कई गुट बर्चस्व को लेकर आमने सामने है।रविवार को भी 09 हाइवा कोयला लेने आया जिसे समय समाप्त होने व मजदूरो के विरोध के कारण सभी वाहनों को एम टी आउट करना पड़ा।किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये पुलिस ने पूरी बंदोबस्त कर रखी थी।रह रह कर दोनों पक्ष अपने अपने नेता की जयकारे लगा रहे थे। सनद रहे कि रविवार को मुडीडीह कोलियरी के हिंदी ड़ी नोबली स्कूल प्रांगण में स्थानीय लोगो को नियोजन के लिये चल रहे आंदोलन आज दूसरे दिन जारी रहा।

जोगता पुलिस के अलावे जिला बल की तैनाती चप्पे चप्पे पर देखी गयी। जोगता थानेदार पंकज वर्मा ने जुलूस के शक्ल में जा रहे संयुक्त मोर्चा के सैकड़ो लोगो मे मुडीडीह सब स्टेशन के पास रोक दिया जहाँ सुरेश महतो ने कहा कि किसी कीमत पर बाहरी लोगों को डंप में प्रवेश नही करने देंगे,स्थानीय को आधार कार्ड देखकर ही नियोजन की प्रक्रिया होगी। विकास सिंह ने कहा की मात्र 10 मिनट के लिये पुलिस हमलोगों को छूट दे देती है तो सारा मामला शांत हो जायेगा। हमलोग 260 रुपया प्रति टन के हिसाब से पत्थर छटाई करने को तैयार है।

अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पलटू ने कहा कि पूर्व में बाघमारा विधायक ने 3 साल में करोड़ो रुपया मजदूरो का खाने का काम किया है, जबकि मजदूर के नेतृत्व कर रहे दिनेश पासवान ने कहा कि 400 रुपया प्रतिटन से कम पर किसी कीमत पर मानने को तैयार नही है।31 में कई ट्रांसपोटिंग कंपनी हमारे विधायक के संपर्क में है और 400 रुपया प्रति टन देने को राजी है। जल्द ही समाधान निकलने वाला है। एक पक्ष से दिनेश पासवान ,बाबर ,विशाल बर्णवाल सहित अन्य लोग सैकड़ो महिलाओं को भी दिनभर डटे रहे।

परियोजना पदाधिकारी ने ए के झा ने कहा कि वरिये अधिकारियों के आदेशानुसार लोडिंग कार्य करवाया जायेगा। दूसरे पक्ष के तरफ से हरेन्द्र चौहान, राजकुमार महतो, अशलम मंसूरी,सुरेश महतो,मनोज महतो,विकास सिंह,अनुज सिन्हा, मो जसीम, आजाद सहित अन्य मौजूद थे।सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *