निशिकान्त मिस्त्री


जामताड़ा । आज झारखंड के राजधानी रांची अवस्थित पोद्दार धर्मशाला चुटिया के प्रांगण में आयोजित 22 वां राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 में शामिल होने के लिए जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के 25 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा, जिसमें अंडर 10 वर्ष बालक वर्ग में दीपराज यादव बालिका वर्ग में लक्ष्मी सोरेन एवं मीनू टूडू अंडर 12 वर्ष बालक वर्ग में शुभम दास एवं विमल बाउरी। बालिका वर्ग में दीया दत्ता , सोनाखी हेंब्रम , सोना हेंब्रम।

अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में विकास दास एवं सोमनाथ दत्ता , बालिका वर्ग में श्रेया बागची , अंमिता हेंब्रम एवं कृतिका हेंब्रम ,अंडर 16 वर्ष बालक वर्ग में श्यामल कु. मंडल एवं निशांत कु. पासवान बालिका वर्ग में स्नेहा दास ,श्रेया राय एवं स्वास्थी राणा।

अंडर 18 वर्ष बालक वर्ग में सोमनाथ दत्ता  , बालिका वर्ग में ज्योति कु . मंडल एवं राधा कुमारी अंडर 21 बालिका वर्ग में कमोलिका सिंह अंडर 35 वर्ष पुरुष वर्ग में रविंद्र कु .सुमन अंडर 45 वर्ष पुरुष वर्ग  में गौतम पाल

टीम कोच के रूप में सोनू कुमार मल्लिक एवं टीम मैनेजर के रूप में माधुरी सिन्हा एवं प्रियंका मुखर्जी ।  राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में जामताड़ा स्टेशन से रवानगी हुई है। प्रतियोगिता में शामिल होने की जानकारी जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन दुबे ने दीए एवं उन्होंने बताया कि विगत एक महीनों पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। जिले के योगा खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर रहे हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

जामताड़ा जिले से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई एवं मंगलकामनाएं किये जिस में मुख्य रुप से योग एसोसिएशन के संरक्षक अरुप कु. मित्रा जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे , भास्कर चांद ,सूरज कु. पासवान,  राहुल सिंह, परिणीता सिंह , संजीव सेन, अरुण पंडित ,बापी दत्ता , शुभेंदु मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *