निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोड में शनिवार शाम को ग्रामीणों ने बकरी चोरी करते हुए 5 महिलाओं और एक पुरुष को रंगे हाथ धर -दबोचा. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चोर टैंपू से आए हुए थे और गांव से बकरी चोरी कर टैंपू में डाल रहे थे कि किसी ग्रामीण की नजर पड़ गई। फिर देखते ही देखते हो- हल्ला शुरू हो गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों ने पांडेडीह एसबीआई बैंक शाखा के समीप चोरों को घेर कर रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने चोरों की जमकर पिटाई कर दिया। मामले की जानकारी थाना प्रभारी अभय कुमार को मिलते ही उन्होंने सब- इंस्पेक्टर संतोष गोस्वामी को मौके पर भेजा।
जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कड़ी मशक्कत के बाद चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले आए। विदित हो कि क्षेत्र में लगातार हो रही बकरी चोरी से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। इस कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। आक्रोशित लोग पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं समझ रहे थे। बाद में पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह चोरों को थाना लाया गया। ऑटो चालक महेश यादव ने बताया कि 5 महिलाओं ने जसीडीह से उनके ऑटो को दो हज़ार रुपए के किराए में बुक किया था। उन्होंने कहा कि इस चोरी की घटना में उनका कोई हाथ नहीं है। थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोड में शनिवार को ग्रामीणों ने बकरी चोरी करते हुए 5 महिला और एक पुरुष को दबोचा है।
आक्रोशित भीड़ ने चोरों के साथ मारपीट भी किया। हालांकि सूचना मिलते ही मैंने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना लाने का काम किया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।