कुमार अजय
कतरास । महुदा के रेलवे ठेकेदार विंध्याचल यादव के 14 वर्षीय बेटे हर्षित कुमार यादव का शव महुदा थाना की पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। इस हत्याकांड की गुत्थी भी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में संदेह के आधार पर जिन लड़कों को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाना लाया था, उन्हीं लोगों ने कबूल लिया कि अपने दोस्त को उन्होंने पत्थर से कूचकर मार डाला था। मृतक हर्षित कुमार डीएवी स्कूल महुदा में आठवीं कक्षा में पढ़ता था ।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि हर्षित ने आइपीएल में सट्टा लगाया था। इसमें बड़ी रकम वह हार गया, लेकिन यह रुपये दे नहीं रहा था। इसी पर उसके दोस्तों ने उसकी जान ले ली और शव को दफना दिया था। शुक्रवार रात महुदा थाना की पुलिस ने उसका शव ब्लॉक दो के समीप एक गड्ढे से बरामद किया। पुलिसिया सूत्रों के अनुसार उसके दोस्त उससे सट्टे में हारे हुए 40 हजार रुपये मांग रहे थे।मामले के दोनों आरोपित खरखरी ओपी क्षेत्र के मधुबन चौहान पट्टी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान नितेश चौहान और बलवंत चौहान के रूप में हुई है । मामले में विद्यांचल यादव ने अपने पुत्र के गुमशुदगी को लेकर महुदा पुलिस को आवेदन दिया था ।
जिसके बाद महुदा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू की पहले तो मृतक के दोस्तों को बुलाकर पूछताछ किया गया लेकिन कुछ नहीं पता चल सका । बाद में मृतक के एक दोस्त ने बताया कि उसने खरखरी के युवकों के साथ हर्षित को जाते देखा था । जिसके बाद पुलिस ने खरखरी के दोनों युवकों को दोबारा बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया ।