कुमार अजय
कतरास । शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट- सर्किट से लगी आग, आग में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रखे समान जलकर हुआ राख । दुकानदार को आगजनी में लगभग 12 लाख का हुआ नुकसान बताते चलें कि कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामडीह मोड़ स्थित आर्यन इलेक्ट्रॉनिक्स में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।आगलगी में दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक समान टीवी,फ्रिज,पंखा,बैटरी जल गए।दुकान में लाखों के समान रखे हुए थे,जिसमें से लगभग 10 से 12 लाख के समान आगलगी में जलकर राख हो गया।
दुकानदार मिंटू दा ने बताया की आगजनी से करीब 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।सुबह आग लगने की सूचना उन्हें मिली।जिसके बाद दुकान पहुचे।दुकान खोलने पर सभी समान जला हुआ पाए।
