भगतडीह । झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह मोड़ स्थित ऐना शाखा के बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार एक अज्ञात अपराधी ने एक वृद्ध महिला से 5 हजार रुपए झपटकर कर चलते बने। पीड़ित वृद्धा महिला का नाम कमला देवी है।जो ऐना कोलियरी निवासी है। उक्त महिला काफी गरीब है।इस मामले को लेकर पीड़ित वृद्धा महिला ने बैंक प्रबंधक को सूचना दी। वही प्रबंधक ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झरिया थाना के गश्ती दल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की।

इस मामले को लेकर पीड़ित वृद्धा महिला ने बताया कि भगतडीह मोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 5 हजार रुपए की निकासी कर अपने घर जा रहे थी। तभी बैंक से महज 5 कदम की दूरी पर बाइक सवार एक अज्ञात अपराधी ने इस महिला से कहा कि बैंक ने आपके पैसे को कम दिया है। मैं आपके साथ बैंक चलकर आपके बाकी के पैसे बैंक से दिलवा दूंगा।यह कहते हुए पैसे और पासबुक और पैसे अपने पास ले लिया।बैंक घूसते ही अपराधी ने पीड़िता को बैंक पासबुक देते हुए पैसे लेकर फरार हो गया। अपराधी हेलमेट पहने हुए था।महिला का कहना है कि हेलमेट पहनने के कारण उसे पहचान नहीं पाई।

पीड़ित ने कहा कि जबकि बैंक के अंदर पुलिस की सुरक्षा बल तैनात थे। इसके बावजूद बाइक सवार अपराधिक पैसे लेकर फरार हो गया।इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा खराब हो चुका है। उक्त कैमरे की मरम्मत के लिए सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *