कुमार अजय
कतरास । आज तेतुलमुडी बस्ती में असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एक सभा का आयोजन किया गया।
अयोजित कार्यक्रम में हरेंद्र चौहान,राजकुमार महतो,असलम मंसूरी,इम्तियाज अहमद, समेत असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेतागण उपस्थित हुए।
सभा को सम्बोधित करते हुए असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेता हरेंद्र चौहान, राजकुमार महतो, असलम मंसूरी,मनोज महतो, मो जशीम, हरी महतो,राहुल चौहान,बिष्णु महतो, एमितयाज अहमद, अनुज सिन्हा, पप्पू सहाय,दिनेश पासवान,सुनील महतो,रमेश बेलदार,विशाल महतो,रीता देवी सहित अन्य लोगो ने सभा में संबोधित किया।
कार्यक्रम से पूर्व असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेताओं द्वारा कनकनी व बाँसजोड़ा से दर्जनाधिक चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन से जुलूस के निकालकर नारेबाजी करते हुए तेतुलमुडी बस्ती में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचे।जहां असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता राजद नेता सुखदेव विद्रोही व संचालन युवा कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिह तथा धन्यवाद ज्ञापन मो जसीम आंसरी ने किया। ये कार्यक्रम पूर्व घोषित थी जिसको लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा के निर्देश पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।इस मौके पर सुदामा महतो, कृष्णा राम,अरविंद चौहान,कुमारी योगिता ,अनिता देवी, कौशल्या देवी,कुंती देवी,मंजू देवी,चिंता देवी,सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।
