धनबाद । जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पिछले कई दिनों से अपने दांतों मे हो रहे दर्द से परेशान थे। दांतों मे अत्यधिक दर्द के कारण उन्हें भोजन से लेकर कई तरह की दिक्कतें आ रही थी। जिसको लेकर जेल प्रशासन द्वारा उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ धनबाद के मटकुरिया स्थित साई डेंटल क्लीनिक लाया गया जहाँ डॉक्टर सौरव पूर्वी एवं उनकी टीम द्वारा उनके दांतों का सफल ऑपरेशन किया गया। वही पूर्व विधायक संजीव सिंह के दांतो के ऑपरेशन होने की खबर पूरे क्षेत्र मे फैल गई। देखते ही देखते अपने पूर्व विधायक जी के एक झलक पाने को लेकर उनके समर्थकों का हुजूम क्लेनिक समीप उमड़ पड़ा।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागनी सिंह भी मौजूद रही ।पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने बताया करीब 15दिनों से थी दांत में दिक्कत, डॉक्टर ने बोला इन्फेक्शन के कारण यह समस्या हुई।
वही साई डेंटल क्लिनिक के चिकित्सक डॉ सौरव पूर्वी (रूट कैनाल स्पेशलिस्ट) ने बतलाया की संजीव सिंह के दांत में कीड़ा लग गया है, और इसका इलाज रूट कैनाल है जिसमें समय लगता है, एक सप्ताह के ट्रीटमेंट के बाद दवाई दे दी जाएगी, संजीव सिंह का इलाज आज सुरू कर दिया गया है।
