भौरा । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय केदार पासवान एवं मोर्चा संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह जी के द्वारा 11 जिलो का प्रभारी प्रदेश सचिव रामदुलारी देवी जी को बनाया गया । रांची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्हें चिट्ठी देकर सम्मानित किया गया । मौके पर श्री पासवन ने कहा की रामदूलारी देवी के पार्टी के प्रति कड़ी मेहनत व लग्न को देखते हुए पार्टी ने इन्हे नई जिम्मेवारी सोपी है ।
अवसर पर प्रदेश के सभी गणमान्य नेता गण मौजूद थे एवं विभिन्न जिलों से आए हुए जिला अध्यक्षों ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए रामदूलारी देवी को बधाई दी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सुदामडीह रिवरसाइड मे पटाखे फोड़े एवं मिठाईया बांटी ।
