निशिकान्त मिस्त्री

प्रत्येक पंचायत के कार्यकर्ता के घर में नेम प्लेट और झंडा लगाओ अभियान का शुरुआत किया गया, पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता आजसू पार्टी की रीढ़ है- तरुण गुप्ता।

जामताड़ा । विधानसभा के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के घरों में उनके नाम का नेम प्लेट और आजसू पार्टी का झंडा लगाने का अभियान की शुरुआत रूपडीह पंचायत के एक नंबर बूथ से जिला अध्यक्ष राजेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी के नेतृत्व में पंचायत अध्यक्ष चांद मरांडी, सचिव मनोज मंडल और उपाध्यक्ष लगोन मुर्मू तथा डाभाकेन्द्र पंचायत में पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार साह, उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, सचिव मोहम्मद शोएब, पंचायत सदस्य राजेश कुमार पंडित, सदस्य लखविंदर मोहली के घरों में नेम प्लेट और झंडा लगाने के अभियान का शुरूआत किया गया।

इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता ने पंचायत के प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता पंचायतों में दिन रात मेहनत करते हैं और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपना तन मन धन निछावर करते रहते हैं, लेकिन पंचायतों में रहने वाले हमारे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पहचान नहीं हो पाती है और समाज में रहने के कारण भी लोग उनको पहचान नहीं पाता है, ऐसे हमारे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के घरों में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए झंडा के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता का नेम प्लेट भी लगाने का जो कार्य प्रारंभ किया गया है,

इससे कार्यकर्ताओं में आत्म सम्मान और स्वाभिमान का उदय होगा और अगल-बगल रहने वाले समाज के प्रबुद्ध जन भी  उन्हें पार्टी का कार्यकर्ता मानकर उनके साथ जोड़ने का काम करेंगे और पार्टी के विचारधारा को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। पंचायत स्तर के कार्यकर्ता हमारी पार्टी का रीड है और पार्टी इन्हीं के बदौलत बूथ की लड़ाई को लड़ता है और पार्टी को बुलंदियों में पहुंचाने का कार्य करती है। साथ ही उन्होंने कहा पार्टी ने 1932 खतियान के आधार पर लगातार सुदेश महतो के नेतृत्व में आंदोलन खड़ा करके आम जनमानस को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जिसके कारण आज पार्टी के आंदोलन के सामने सरकार झुक गई और 1932 खतियान को लागू करने के लिए आगे आ गई,

इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या हो हमें एकजुटता के साथ उनकी लड़ाई प्रारंभ करनी होगी तभी हम झारखंड के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा कर पाएंगे। जिस विश्वास के साथ झारखंड बना वह झारखंड हमें आज तक प्राप्त नहीं हो सकी है इसलिए अभी भी झारखंडी एकता की लड़ाई के लिए आगे आने पड़ेगा और इस लड़ाई को एक मुकाम पर पहुंचाने के बाद ही कार्यकर्ताओं को चैन की नींद सोना पड़ेगा, आने वाले विधानसभा के चुनाव में हमारे इसी पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं के कारण हम विजय प्राप्त करेंगे और जामताड़ा विधानसभा में एक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। मौके पर नन्दन सॉ,सीतामणी हांसदा,सन्तोरी हांसदा,राजेश मण्डल,मनोज मण्डल,अनवर सौदागर,बिकास पंडित, रीतलाल मोहाली,श्यामलाल पण्डित,शारदा देवी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *