धनबाद । धनबाद थाना क्षेत्र के झाडूडीह विहार कॉलोनी स्थित आर्य एनक्लेव अपार्टमेंट की छत से गिरकर 18 वर्षीय मोनिका कुमारी की मौत हो गई । मोनिका आर्य एनक्लेव में फ्लैट नंबर 302 में अपने मामा सेल्स टैक्स अधिकारी सुजीत कुमार के साथ रहती थी । शनिवार की शाम को मोनिका के गिरने की सूचना घरवालों को मिली । इसके बाद पहले उसे एशियन जालान ले जाया गया । मोनिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे SNMMCH अस्पताल भेज दिया । SNMMCH की एमरजेंसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं देर रात मोनिका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया ।

सराय ढेला पुलिस मोनिका के मामा के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन कर रही है । पढ़ाई को लेकर मामा के साथ रह रही थी मोनिका । अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उसकी बड़ी बहन के साथ 2 साल से रह रही है । मोनिका बड़े शांत स्वभाव की थी और घर से कम ही निकलती थी । इस साल ही 10वीं की परीक्षा पास की थी । मोनिका ने आत्महत्या की है या फिर हादसे का शिकार हुई पुलिस इस बात की जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *