अजय कुमार जीतू
कतरास । कतरास सुर्य मंदीर से जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे राहुल गांधी का भारत जोड़ो,देश जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत जुलूस निकाला गया ,कतरास शहर का भ्रमण किया तथा बर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया । इससे पूर्व दर्जनो की संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कतरास नदी किनारे सुर्य मंदिर से पदयात्रा करते पूरे कतरास बजार का भ्रमण करते हुए कतरास थाना चौक पर नुक्कड सभा मे तब्दील हो गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की देश के युवा , मजदूर, किसान, छोटे व्यपारी, मध्यम वर्ग के उधोग तथा बेरोजगारो मे भय के माहौल उत्पन्न हो गई है।और इस भय का लाभ मोदी जी के मित्र उठा रहे ।
वही श्री सिंह ने कहा कि देश का संविधान खतरे मे है। संविधान इनकी मर्जी से चल रही है।देश मे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है। देश बेहाल हो गया है। गरीब गुरूबो का पैसा पूंजीपति की जेब मे जा रहा है।पुरे देश मे रोजगार नही है।गरीबो का खाने के समान से लेकर सरसो तेल महंगा हो गया। राहुल गांधी ने संकल्प लिया है। देश को भयमुक्त समाज मंहगाई,बेरोगगारी देश को उबारने को लेकर यात्रा किया जा रहा है । राहुल गांधी साढ़े पांच महिने तक पैदल यात्रा करेगे। इन महिनो मे कांग्रेस कार्यकर्ता भी हर गली,मुहल्ला मे पदयात्रा कर केन्द्र सरकार की जनविरोधी नितियो को जनता के बीच मे रखने का काम करेगे।
मौके पर कॉंग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा,धनबाद नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष शहजादा हुसैन, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता भोला राम, जियाउल हक, कतरास नगर युवा अध्यक्ष विकास सिंह,दक्षिनेशवर कुम्भकार,हरि कुम्हार,जनक लाल,रॉबिन पॉल,मुन्ना स्वर्णकार,दिगम्बर सिंह,बृजेश पांडे,विनोद सिंह,बिनोद महतो,श्रीनिवास राय,धीरज सिंह,कमलेश पांडे,कारू भूइया,शोएब अंसारी ,रंधीर ठाकुर, अशोक लाल, शकील अहमद, मो सौकत, प्रदीप पाण्डेय, माला झा, सुरेश लाल, अरविन्द भारती, तरूण राठौर, चंदन कुमार चावडा,अजय पासवान,अरूण पासवान, दिपक कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे ।