अजय कुमार जीतू
कतरास । कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के 8 वर्षीय पुत्र कुमार अंकुश का टाटा सिजुआ स्थित आवासीय परिसर के बाहर अपहरण का प्रयास हुआ। हालांकि अंकुश के हो हल्ला मचाकर किसी तरह भागने से बच गया। सूचना पाकर जोगता पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास घेराबंदी की। लेकिन अपहरणकर्ता भागने में सफल हो गया। पुलिस ने इंद्रजीत पासवान के सूचना पर माम्नले कि जांच में जुट गई है।