झरिया । झरिया 10 सितंबर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं कोयलांचल नागरिक मंच के संस्थापक राजकुमार अग्रवाल ने कहा की बीसीसीएल द्वारा झरिया कोयलांचल में लोगों को भयभीत कर खाली कराने की मंशा से समाचार पत्रों में नोटिस देकर के भय का वातावरण बना रही है । हर दो-तीन सालों में बीसीसीएल इस तरह की हरकत कर रही है, वह यहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त करना चाहती है । बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग कंपनियां व अवैध उत्खनन तीनों का गठजोड़ मिलकर झरिया पर कुदृष्टि डाले हुए हैं ।

जिससे झरिया को खाली कराकर झरिया के नीचे देश के सर्वोच्च और उत्तम क्वालिटी के कोयले का दोहन कर सके और आम लोगों को कोई मुआवजा न देना पड़े । जबकि डीजीएमएस, सिंफर ने हमेशा कहा है की भूमि गत आग पहले से काफी कम हो गई है बीसीसीएल की मंशा है इस नाम पर अरबों रुपैया केंद्र सरकार से ले ले और जिसका बंदरबांट कर ले, इस मामले में पूर्व में भी हम लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की थी की कोयलांचल में होने वाली माइनिंग की रखवाली सेटेलाइट से हो जब पूरे ब्रह्मांड की निगरानी हो सकती है क्षेत्र के खनन की निगरानी क्यों नहीं ।

जिससे झरिया शहर के चारों तरफ से अवैध उत्खनन द्वारा जान का खतरा पैदा किया जा रहा है और बीसीसीएल का उसे पूर्ण समर्थन प्राप्त है । जिसे झरिया की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़कों पर उतर कर के इसका जबरदस्त विरोध करेगी, साथ ही टीम बनाकर के झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार के कोयला मंत्री और और अधिकारियों से मिलकर इस क्षेत्र के साथ न्याय करने की अनुरोध करेगी और जब तक मामले का निष्पादन नहीं होगा यहां की जनता चुप नहीं बैठेगी । जल्दी हम इस मुद्दे पर आम जनता के साथ मिलकर बैठेंगे और जनता की सलाह के अनुसार आगे की लड़ाई तय की जाएगी सीधी लड़ाई लड़ी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *