भगतडीह । झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला स्थित जीवन संस्था के संस्थापक अनिल सिंह एवं उसके परिवार के द्वारा मंदबुद्धि बच्चा बादल पाठक के साथ बेहरमी से मारपीट करने के मामले में बास्ताकोला जीवन संस्था में शनिवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के टीम ने जांच किया जहां राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के डॉ. राजेंद्र मलिक, समेत जिला समाज कल्याण अधिकारीओ ने जीवन संस्था के बच्चो सहायक कर्मियों और संस्थापक से पूछताछ की उन्होंने बताया कि बादल पाठक के परिजनों से भी पूछताछ की गई है जांच चल रही है जांच के बाद विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी ।
दरअसल मामला यह है कि 17 जून को जीवन संस्था में मंद बुद्धि बच्चा बादल पाठक के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया था । जिससे उसके शरीर पर दर्जनों चोट के निशान मिले थे और उसके पैर को आयरन हीट कर जलाया जाने का मामला सामने आया था घटना की लिखित शिकायत बादल पाठक के परिजनों ने धनबाद उपायुक्त समेत आला अधिकारियों से किया था।