निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । बेवा चर्च ग्राउंड में एक दिवसीय फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूल एवं क्लब से 8 टीमें शामिल हुए। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ बेवा चर्च के प्रभारी फादर जोसेफ एवं फादर रोबट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किए। नॉकआउट आधारित फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला ब्रदर्स 11 एवं एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ब्रदर्स 11 टीम विजेता हुए वहीं उपविजेता एडवर्ड इंग्लिश स्कूल एवं द्वितीय उपविजेता सेंट जोसेफ स्कूल के टीम रहे।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किये एवं उन्होंने अपने संबोधन में कहे कि वर्तमान समय में युवा वर्ग खेल से दूर भाग रहा है जिससे कि युवा वर्ग के जीवन शैली में नकारात्मक प्रभाव पढ़ रहा  हैं। बच्चों में सर्वांगीण विकास हो इसी उद्देश्य से आज का फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया है। हमारा प्रयास है कि बच्चों में खेल विधा को कैसे निखारा और संवारा जाए इसी उद्देश्य से हम खेल के क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं एवं उन्होंने खिलाड़ियों से कहे कि कम से कम आप अपना पढ़ाई के अलावे रोज एक घंटा खेल के मैदान में जरूर जाएं और किसी भी तरह का खेल को खेलें जिससे कि आप शारीरिक रूप से तंदुरुस्त एवं स्वस्थ रहें।

प्रतियोगिता के सफल संचालन फुटबॉल के निर्णायक परिमल टुडू , इम्तियाज अंसारी, समरजीत सिंह के अलावे दीपक दुबे, सुरज कु. पासवान, राहुल सिंह, संजीव सेन, परिणीता सिंह ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *