अजय कुमार जीतू
कोयला उठाव को लेकर दो गुटों में जारी है पथराव
कतरास । बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह कोल डंप में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुआ और पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया । सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे व जमकर पत्थरबाजी हुई । घटना में लगभग 6 राउंड फायरिंग से कोलडंप दहल उठा. कोयला उठाव को लेकर कई दिनों से यहां तनाव चल रहा था. सिंडीकेट समर्थक एवं सिंडीकेट विरोधी गुट में पथराव व मारपीट जारी है.इससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है.
दोनो समर्थकों की तरफ से पथराव हो रहा है.बरोरा थानेदार नीरज झा अपने बल के साथ दोनो समर्थकों को समझाने बुझाने में लगे है.बाउजूद समर्थकों का हिंसा जारी है. घटना में फायरिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।