अजय कुमार जीतू
कतरास । श्रीराम सेवक दल तेतुलमारी द्वारा आयोजित गणेश पूजा के चौथे दिन गणपति बप्पा मोरिया के प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ सभी सदस्यों को झूमते नाचते हुई तेतुलमारी कांटा कालोनी से सुभाष चौक होते हुये श्री श्री सूर्य मंदिर छठ तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।विसर्जन के दौरान श्रीराम सेवक दल के सदस्यों के साथ साथ स्थानीय बुद्धिजीवी अभिभावक लोग शामिल थे।शांति पूर्ण से विसर्जन की गई विसर्जन के दौरान स्थानीय पुलिस बल व कमिटी के लोग सक्रिय देखी गई।सोमवार को मां भगवती जागरण की आयोजन की गई है।