बलियापुर । बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया के समीप रानी रोड स्थित कुएं में रविवार को एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वही शव देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कुए के पास पहुंच गए । इसकी सूचना मिलते ही बलियापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकलवाया । शव की पहचान सुरंगा निवासी मंटू दास के रूप में हुई है । परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है ।

परिजनों के अनुसार युवक ने 3 दिनों पहले अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल बेची थी, जिससे उसे 24 हजार मिले थे और युवक के दोस्तों ने उसे फोन कर बुलाया था, जिसके वह घर नहीं लौटा । काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला और आज उसका शव कुएं में पाया गया है । वही बलियापुर पुलिस का कहना है कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *