धनबाद । धनबाद खनन विभाग की टीम ने राजंगज थाना क्षेत्र के जीटी रोड में अवैध कोयला कारोबार को लेकर की बड़ी कार्रवाई। खनन इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने राजंगज थाना क्षेत्र के जीटी रोड में छापेमारी कर 4 अवैध कोयला लोड ट्रक को पकड़ा । मौके से तीन ड्राइवर खलासी को लिया हिरासत में। एक भगाने में रहा सफल, पकड़े गये चारो अवैध कोयला ट्रक को पुलिस को किया सुपर्द । हिरासत में लिए गए ड्राइवर खलासी को सौपा।
खनन इंस्पेक्टर ने की राजंगज थाना में लिखित शिकायत।
ट्रक मालिक ,ड्राइवर खलासी ओर कोयला तस्कर अभय सिंह, चन्दन दुबे के खिलाफ कराया मामला दर्ज। काकोमठ लालचक अवैध कोयला डिपो से चारो ट्रक में कराया गया था कोयला लोड। कोयला डिपो का संचालक है अभय सिंह और चन्दन दुबे। छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में मचा हड़कंप।