झरिया । झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र के बड़बंगला के समीप एक युवती ने अपने घर में गमछे के सहारे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती का नाम शांति देवी बताया जा रहा है। मृतिका के पति गुप्चुप विक्रेता राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी ने सुबह लगभग सात बजे घर के कमरे में गमछे के सहारे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खबर की सूचना पाकर भौरा ओपी पुलिस राजेश के आवस पहुंच मृतिका शान्ति देवी के शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।