अजय कुमार जीतू
कतरास । झामुमो ने शनिवार को बाघमारा विधानसभा के अन्तर्गत हरिणा चौक बाघमारा में पूर्व भाजपा नेत्री सीमा पात्रा का पुतला दहन किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य रूप में रतिलाल टुडू ,अध्यक्ष, बाघमारा प्रखण्ड समिति, झामुमो उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतिलाल टुडू ने कहा कि पूर्व आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा पूर्व भाजपा नेत्री (कथित निलंबित) के द्वारा अपने घर में विगत आठ वर्षों से बंधक बना कर बहन सुनीता खाखा के साथ जघन्य शोषण, अत्याचार और शारीरिक, मानसिक उत्पिड़न किया जाना विकृत मानसिकता के साथ अपनी पार्टी की स्पष्ट विचारधारा समाज में व्याप्त रूढ़िवादी उच्च-निच की खाई को राज्यभर में प्रदर्शित कर समाज को दो भागों में बांटने का कुकृत्य प्रयास किया है।
भाजपा के लोग सदैव समाज को बांटने का काम करती रही है और उपरोक्त प्रकरण पर अभी चुप्पी साधे है। झारखण्ड राज्य की सवा तीन करोड़ जनता उक्त प्रकरण से बेहद आहत और भावनात्मक रूप से जख्मी हुआ है।झारखण्ड सरकार से सीमा पात्रा के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं जो ऊँच – नीच की मानसिकता रखने वाले पार्टी को भी लगाम लगाने के लिए समाज में मिसाल बने। वहीं मिडिया क्व सवालों के जवाब में उन्होंने अंकिता मामले में कहा कि जघन्य अपराध हत्यारों के द्वारा किया गया है, राज्य सरकार त्वरित कार्रवाई कर एस.आई.टी. गठित किया है, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मूकदमा को सूचिबद्ध किया गया है ।
जहां से कुछ ही महीनों में न्याय मिलेगा और ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नूतन सिंह टुटी, संजय प्रमाणिक, संतोष सेठ, सुरेन्द्र चौहान, रामजीत टुडू, अर्जुन भुईयां, श्यामसुंदर भुईयां, रौनक सिन्हा, मुकेश गुप्ता, गोलू गुप्ता, टिंकू अंसारी, मन्नू भाट, जाहिद कुरैशी, रौनक चौहान, रवि चौहान, दिनेश चौहान, तपन महतो, गुडडू चौहान, मो फिरोज अंसारी, चांद बाबू, अरमान अंसारी, साहिल अंसारी, रब्बुल अंसारी, ईद मोहम्मद, लाल मोहम्मद, रईस अंसारी, दिलकश अंसारी, सेराज अंसारी, सलाम बाबू, इमामुल अंसारी, सज्जाद अंसारी, बापधन हेम्बाराम, जयलाल मुर्मु, रिजवान अंसारी, कुद्दुस अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें।