अजय कुमार जीतू
धनबाद में ट्रेन की बोगी से धुआं निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की है. यात्रियों से जानकारी मिलने के बाद ट्रेन में आई खराबी को दूर किया.
कतरास । तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. दरअसल धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा जिसे देख यात्री डर गए. उन्होंने इसकी जानकारी आरपीएफ और टीटीई को दी. जिसके बाद बोगी में आई खराबी को संबंधित कर्मचारियों ने दूर किया. जिसके बाद ट्रेन अपने निर्धारत गंतव्य की ओर रवाना हुई.
बता दें कि मामला तेतुलमारी रेलवे स्टेशन का है. जब धनबाद से डेहरी ऑन सोन जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टेशन से खुली तो अचानक इंजन से चौथे बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा. जिससे यात्री सहम गए. यात्रियों ने इसकी जानकारी ट्रेन में चल रहे आरपीएफ और टीटीई को दी. जिसके बाद ट्रेन चालक को इस मामले से अवगत कराया गया.ट्रेन के गोमो पहुंचते ही यात्री बोगी से उतरने लगे. पूरी बोगी खाली हो जाने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बोगी में आई तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया. घटना को लेकर ट्रेन लगभग आधे घंटे तक गोमो स्टेशन पर खड़ी रही.जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।