अजय कुमार जीतू
कतरास । फोरलेन सड़क के मेहताडीह के पास बंगाल से बोकारो फल लेकर जा रहे एक पिकअप भेंन पलटी खा गयी। इससे सारा फल सड़क पर जा गिरा।अहले सुबह वाहन के चालक को झपकी लगने से यह घटना घटी।कतरास पुलिस ने वाहन को जब्त कर फल को दूसरे वाहन में लोड करवा दिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।