झरिया । झरिया के कोयरीबांध निवासी युवा मोबाइल व्यवसायी अभिषेक पांडे शुक्रवार को दिन में बगोदर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए । जिन्हें धनबाद के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक पांडे किसी निजी कार्य से अपने बाइक से बगोदर गए हुए थे और सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही झरिया से परिजन आनन-फानन में बगोदर पहुंचे और घायल अभिषेक पांडेय को धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन व शुभचिंतक उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे ।