दुमका । सूबे की उपराजधानी दुमका में एक किशोरी को जलाकर मार डाला गया। पूरा राज्य, पूरा देश इस हत्या से सदमे में है। इधर, तनाव भरे इस माहौल के बीच दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में थानेदार अरविंद कुमार भरी महफिल में थिरकते नजर आए। हालांकि उनकी यह हरकत उन्हें महंगी पड़ गई। शुक्रवार की शाम जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
डांस करते थानेदार का वीडियो गुरुवार की देर शाम वायरल हुआ था। दरअसल 30 अगस्त को शिकारीपाड़ा के मलूटी में भादो महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें कई लोग महिला गायक के गीतों पर ताली बजा रहे थे। लोगों ने जब थाना प्रभारी से अनुरोध किया तो वह खुद को रोक नहीं सके। वीडियो में थाना प्रभारी एक दागी व्यक्ति का हाथ पकड़कर झूमते दिख रहे हैं। जिस व्यक्ति के साथ थाना प्रभारी ठुमके लगा रहे हैं, वह पहले से जमानत पर है।
थाना प्रभारी का लड़कियों के साथ डांस करने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना गया। वीडियो वायरल होने के बाद इस संबंध दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने संज्ञान लेते हुए तुरंत मामले की जांच को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम की गठन की गई। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।