निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड आत्मा संघ के द्वारा आहूत हड़ताल आज से प्रारंभ हो गई। जामताड़ा जिले के सभी आत्मा कर्मी आज से काला बिल्ला लगाकर हड़ताल पर रहें। जिसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। संघ की मांग है कि कृषि विभाग अंतर्गत विभागीय पदों पर समायोजन किया जाए साथ ही साथ मानदेय भी प्रत्येक महीना दिया जाए कृषि संबंधित कार्यों का पूर्ण रूप से प्रखंड स्तर पर कार्यान्वयन की जिम्मेदारी बीटीएम एटीएम पर होती है। कार्य संपादन के लिए ग्राम स्तर पर प्रत्येक दिन भ्रमण करना पड़ता है, इतने संघर्ष के बावजूद आत्मा कर्मी को कई कई महीनों तक वेतन नहीं मिल पाता है और अभी भी पिछले 7 महीने से सभी आत्मा कर्मी को वेतन नहीं दिया गया है।
क्षेत्र में कार्य करने के दौरान कर्मी को यदि किसी के साथ कोई घटना हो जाने पर सरकार इसके लिए कोई मुआवजा या जवाबदेही नहीं लेती है और ना ही जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी लेते हैं जबकि सालों भर आत्मा के कार्य के अलावा कृषि के विभिन्न कार्यों का संपादन समय से किया जाता है किंतु वेतन समय से नहीं दिया जाता और ना ही किसी प्रकार का रिस्क कवर मिलता है।