देवघर । गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा के विरुद्ध पुलिस उपाधीक्षक सुमन आनन ने कुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
देवघर एयरपोर्ट क्षेत्र के DY SP सुमन आनन ने थाना को दिए लिखित शिकायत में कहा है कि 31 अगस्त को सांसद निशिकांत दुबे, उनके पुत्र कनिष्क कांत दुबे, महिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडे, सांसद कपिल मिश्रा और अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट के ATC रूम में जबरन घुस गए और जबरन चार्टेड प्लेन के उड़ान का क्लियरेंस लिया।
जबकि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है। इसके बावजूद इन्होंने जबरन क्लियरेंस लिया और तत्पश्चात इनका चार्टेड प्लेन उड़ान भी भरा। पुलिस उपाधीक्षक ने शिकायत पत्र में देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने की बात कही है।