धनबाद । स्कूल में एक के बाद एक करके दर्जन भर से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए, जिससे स्कूल और क्षेत्र में हड़कंप मच गया । धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र स्थित माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल में एक दर्जन से अधिक बच्चे शुक्रवार को अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद सभी बच्चे को स्मार्ट क्लास में शिफ्ट किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि लगभग 2:30 बजे 8 और 9 क्लास के बच्चे अचानक से बेहोश होने लगे धीरे-धीरे बच्चे की संख्या एक दर्जन से अधिक हो गई। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य उस क्लास के सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया और बेहोश हुए बच्चों को स्मार्ट क्लास में शिफ्ट कर उनके परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचकर अपने बच्चे को अपने साथ स्थानीय नर्सिंग होम ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि उस क्लास में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चे बेहोश हो गए थे। इस घटना की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल प्रशासन ने स्कूल को छुट्टी दे दी। सभी बच्चे अपने-अपने घर को चले गए तथा बाकी बेहोश बच्चों को उनके परिजनों के इंतजार में स्कूल प्रशासन ने वही रोके रखा।
पीड़ित छात्रों के परिजनों ने बताया कि माउंट ब्रेसिया स्कूल के क्लास में एक ही सेक्शन में एक सौ से भी अधिक बच्चों को बैठाया जाता है। साथ ही किसी तरह की कोई सुविधा भी नही दी जाती है। वर्ग में पंखा भी नही लगा है। शायद यही वजह है कि बच्चे अचानक बेहोश होने लगे।
वही माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गुहा ने बताया कि 8 से 10 बच्चे बेहोश हुए थे। जिसके बाद उनके परिजनों को सूचित कर बच्चे उनके सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक पेरेंट्स से बात भी हुई है। उन्होंने अपने बच्चे को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। उन्होंने बताया कि बच्चे की बेहोशी की वजह मौसम है। या फिर किसी तरह का गैस रिसाव हवा में आ जाने से हो सकता हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।