सिंदरी । सिंदरी थाना के गौशाला ओपी क्षेत्र के अंतर्गत सेल टासरा प्रोजेक्ट से सटे जंगल में गुरुवार की सुबह गौशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो के देखरेख में भारी मात्रा में जमा किया गया अवैध कोयला किया गया बरामद ।
छापेमारी के दौरान बडे पैमाने पर सेल टासरा खादान से चोरी कर कोयाला जंगल एवंं खदान के उपर जमा किया हुआ था जिसे पुलिस ने जप्त किया है। गौशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि कुछ दिनों से सुचना मिल रहा था कि सेल टासरा कोलियरी से कई महीनों से कोयाला चोरो द्वारा खदान से कोयाला चोरी कर खदान के उपर एवं खदान से सटे जंगल में अवैध कोयाला रखा जा रहा है।
थाना प्रभारी के अनुसार दिन के ग्यारह बजे समाचार लिखे जाने तक पांच ट्रैक्टर कोयला जप्त कर ओपी भेजा जा चुका था और अभी भी बडे पैमाने पर जप्त कोयाला जंगल एवंं खादान के उपर है। कोयाला को ओपी ले जाने की प्रकिया की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुल कितना टन कोयाला होगा कहना मुश्किल है।