धनबाद । बहन अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर आज टुंडी विधानसभा के टुंडी प्रखंड में पेट्रोल पंप से टुंडी बाजार तक विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह के अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ। मौके पर भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने कहा झारखंड सरकार तुष्टिकरण की राजनीति छोड़ कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने का काम करे वोट बैंक की राजनीति से ग्रशित होकर किसी को बचाने का कार्य नहीं करे।
झारखंड की इस बेटी को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक भाजपा टुंडी विधानसभा ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार को आईना दिखाती रहेगी। साथ में भाजपा वरिष्ठ नेता बासुदेव विश्वकर्मा , सोनू कुमार , शंकर , प्रेम सिन्हा , पिंटू , राकेश , राजेश सिंह, हितेश जी, अबिका आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।