अजय कुमार जीतू
कतरास । कोक भट्टा छापेमारी, सूत्रों के अनुसार अवैध कोयला की खरीद एवं स्टॉक अधिक होने की सूचना पर खनन विभाग, कतरास थाना पुलिस एवं अंचल के सी आई छापेमारी में मौके पे है मौजूद। छापेमारी पड़ते ही मॉडल हार्ड कोक भट्टा द्वारा कोयले के दर्जनों खाली बोरो को आनन फानन में फेंका गया बाहर। प्रेस मीडिया को अंदर जाने की नही है अनुमति। खबर लिखे जाने तक सभी अधिकारी चार दिवारी के अंदर है मौजूद। हालांकि छापेमारी को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।