कतरास। बुधवार को कतरास थाना क्षेत्र के भट्टमुराना – कतरास मुख्य मार्ग के भट्टमुरना के पास बंद पड़े चानक से अवैध रूप से बोरे में रखा कोयला को सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी कर जब्त किया. मालूम हो की कई वर्षो से वह चानक बंद था. जिसे कोयला चोरों के द्वारा मुहान को खोलकर कोयला निकालने का काम किया जा रहा था. गुप्त सुचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए लगभग सैकड़ो बोरी कोयला जब्त किया. जब्त कोयले को बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया.
वही बीसीसीएल प्रबंधन ने अवैध मुहान को डोजरिंग करते हुए ओबी डालकर उसे बंद कर दिया. मौके पर आकाश किनारी कोलयरी के पीओ यू के सिंह के अलावे सीआईएसएफ के जवान व अधिकारी शामिल थे।