अजय कुमार जीतू
कतरास । कतरास कोयलांचल के तेतुलमारी कांटा कॉलोनी , चंदौर पहाड़ी, अंगारपथरा , पंजाबी मुहल्ला कतरास व छाताबाद सहित अन्य इलाकों में धूमधाम से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना बिधि विधान के साथ मनाया जा रहा है,तेतुलमारी कांटा कॉलोनी में श्रीराम सेवक दल द्वारा आकर्षक व विशाल श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा की। 6 दिवसीय पूजा महोत्सव के दौरान 3 को प्रतिमा विसर्जन व 5 सितंबर को भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया है।इस दौरान पूरे मुहल्ले को आकर्षक विधुत साज सज्जा से सजाया गया।
क्लब अभिषेक सिंह,पप्पू चौहान,किसलय कुमार झा,शांतनु बर्नवाल,शुभम सिंह,संतोष ठाकुर,सागर पासवान,टुनटुन सिंह,सोनू पासवान,शिवम पासवान,रंजीत कुमार रंजन,मुकेश चौहान,विक्की सिंह,आशीष कुमार,साहिल,अरुण, सहित अन्य सदस्यों को सक्रिय दिखे।