निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र से ममता को तार-तार करने वाले शर्मनाक मामला सामने आया है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के एकतारा खास गांव निवासी उषा हेम्ब्रम को मंगलवार देर शाम को जेरोटांड जंगल मे झाड़ियों के बीच एक 7 माह का दुधमुंहा बच्चा मिला। इस संबंध में उषा हेम्ब्रम ने कहा मंगलवार शाम को किसी काम से मोहनपुर जा रहे थे इसी बीच जंगल मे बच्चे की रोने की आवाज़ आई समीप जाकर देखा तो एक दुधमुंहा बच्चा झाड़ियों में पड़ा देखी। जिसकी जानकारी गांव के ग्रामीणों को बुलाया एवं बच्चे को घर ले आया देर रात पुलिस को सूचना मिली तो नारायणपुर थाना की पुलिस पहुंची।
उस समय पुलिस ने कहा कि बच्चे को अपने पास सुरक्षित रखे। उषा हेम्ब्रम के अनुसार दोबारा पुलिस 11:30 बजे रात्रि को आई और कहने लगी कि बच्चा पुलिस को दे दीजिए जब हमने कहा कि सुबह होने पर बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा सुबह मुखिया और गांव के अन्य लोगों के सामने बच्चे को पुलिस को दिया जाएगा तो पुलिस कहने लगी ज्यादा होशियार मत बनो बच्चा चुपचाप दे दो वरना मुकदमा कर देंगे। इधर ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे को हम लोगों ने जंगल से बरामद किया है।
अगर बच्चे की पहचान होती है तो उसके अभिभावक को दे दिया जाएगा लेकिन पुलिस- प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने दिया जायेगा। इस मामले को लेकर ग्रामीण प्रकाश हेंब्रम,लालबहादुर राय व अन्य लोगों ने भी पुलिस की रवैये का आपत्ति जताई है।