रांची । झारखंड के चतरा जिले में एसिड अटैक से घायल हुई बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली शिफ्ट किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदेश दे दिया था। सीएम सोरेन ने यह आदेश रिम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दिया था।
बच्ची रिम्स के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती थी। रिम्स से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को एयरपोर्ट तक ले जाया गया। फिर वहां मौजूद एयर एंबुलेंस से परिजनों के साथ बच्ची को दिल्ली भेजा गया।बता दें कि चतरा की नाबालिग लड़की जो अपने घर में सोई हुई थी, उस वक्त उसपर अपराधी ने एसिड फैंक दिया था। जिसके बाद से पीड़िता का रिम्स रांची में इलाज चल रहा था। वहीं इस जघन्य अपराध को करने वाले आरोपी संदीप भारती को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।