अभिषेक मिश्रा
चासनाला । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की ओर से रविवार को झरिया स्थित बोरापट्टी में टीम के द्वारा सूरज कुमार गुप्ता को पहचान पत्र दिया गया। जिसमें संगठन को और अधिक से अधिक मजबूत बनाने की दिशा में निर्णय लिया गया । इस अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार रवानी एवं धनबाद जिला अध्यक्ष संजीत सिंह की उपस्थित मे संगठन के विस्तार एवं मानवाधिकार संगठन के कार्यों को मजबूती प्रदान करने को लेकर सूरज कुमार गुप्ता को धनबाद महानगर समिति जिलाध्यक्ष यूथ सेल तथा महादेव हांसदा को झारखंड प्रदेश संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। दोनों नवयुक्त पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप रवानी तथा धनबाद जिला अध्यक्ष श्री संजीत सिंह ने संस्था का प्रोफाइल आईडी कार्ड देकर शपथ दिलवाया और सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप रवानी ने कहा कि हमारे संगठन संस्था अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद दबे कुचले और असहाय के लिए सदैव तत्पर है। संस्था के पदाधिकारीयो से अनुरोध है सभी एक साथ ताल से ताल मिलाकर काम करें और संगठन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचने का काम करें।
