झरिया/धनसार । धनसार थाना क्षेत्र के ईस्ट बास्ताकोला चार नंबर सरकारी कुआं के पास शुक्रवार कि अहले सुबह लगभग 15 वर्षीय किशोर का लहूलुहान बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम नीतीश जो ईस्ट बास्ताकोला चांदमारी का रहने वाला बताया जा रहा है। और बारात में लाइट उठाने का काम करने वाला मजदूर बताया जा रहा है।मृतक नीतीश के
परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे अनिल नामक व्यक्ति नीतीश को लोहा काटने कि बात कह घर से ले गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सुबह जब पिता पानी भरने कुएं कि ओर गए तो वहां एक शव पड़ा मिला, जिसकी कपड़ों से पहचान नीतीश के शव के रूप में की गई। इधर परिवार का आरोप है कि नीतीश के सर, आंख, पेट और पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। और प्रतीत होता है कि पत्थर से मारकर हत्या की गई है।
मृतक के नाना और भाई ने बताया कि अनिल नामक ब्यक्ति पहले भी धमकी दे चुका है। उनका आरोप है कि अनिल लोहे की चोरी करवाता है, और उसी ने नीतीश को बुलाकर जान से मार दिया। घटना कि सूचना पर धनसार थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर कि हत्या की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है। परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *