अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 49 की पूर्व पार्षद बबिता गोराई ने शुक्रवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर चल रहे भाडीह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 110 नुनुडीह नीचे धौड़ा में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 177 एवं नुनुडीह बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 में पहुँच कर बच्चों को दिया जा रहा भोजन में अनियमितता की जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन एवं स्कूली बच्चों से मिलकर भोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया।

बबिता गोराई ने कहा कि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में रूटिंग के मुताबिक बच्चों को पौष्टिक भोजन नहीं दिया जा रहा है। आंगन बाड़ी केन्द्र के बच्चों से पूछने पर जानकारी मिली की सिर्फ खिचड़ी एव कभी कभी भात ही खिलाया जाता है। सप्ताह में एक दिन भी बच्चों को अंडा नहीं दिया जाता है।

इधर आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली पौष्टिक आहार बारे में एएनएम लवली विश्वास ने बताया कि पौष्टिक आहार के लिए मिलने वाली कार्ड नहीं है। लगभग चार महीने से कार्ड खत्म हो गया है। जिसकी जानकारी मैने मोबाइल के माध्यम से सी डी पी ओ धनबाद को देकर कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है।

वहीं इस मामले में सेविका शांति गुप्ता का कहना है कि जो समान हमें मिला करता है वही बनवाया जाता है। और बच्चों को खिलाया जाता है।

वहीं इस मामले में पूर्व पार्षद बबीता गोराई ने सी डी पी ओ धनबाद से मोबाइल पर बातचीत कर आंगन बाड़ी केन्द्र में अनियमिता बरतने का आरोप लगाते हुए उचित कारवाई करने की माँग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *