अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखूंटी में वर्ष 2020 में शंकर रवानी एवं उनकी पत्नी बालिका देवी की हत्या में कांड संख्या 84/20 में दर्ज की गई थी।
इस मामले में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है। लेकिन मुख्य अभियुक्त गुज्जर उर्फ उजैर उर्फ माइकल, पिता अब्दुल कयूम निवासी गद्दी मोहल्ला गिरिडीह लंबे समय से फरार था। फरार अभियुक्त के खिलाफ माननीय न्यायालय धनबाद समा रौशनी कुल्लू के न्यायालय द्वारा इश्तिहार जारी किया गया था। वही गुरुवार को जोड़ापोखर अंचल पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद अफरोज ने गिरिडीह पुलिस टीम के सहयोग से अभियुक्त के घर पर जाकर इश्तिहार तामील किया। न्यायालय ने अभियुक्त को 5/1/ 2026 तक सशरीर अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। निर्धारित तिथि तक उपस्थित न होने पर उसके विरुद्ध विधि अनुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
