अभिषेक मिश्रा

चासनाला । कांड्रा बाजार स्थित बीसीसीएल कॉलोनी निवासी रंजीत पासवान का पुत्र व राजकीय मध्य विद्यालय कांड्रा के 8 वीं के छात्र रिशुराज पासवान (14) ने बुधवार को राजकीय मजदूर उच्च विद्यालय कांड्रा के बाउंड्री की गली में एक पेड़ में गले में गमछा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गौशाला ओपी पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया है। मृतक नाबालिग का पिता रंजीत पासवान विशाखा पटनम में किसी निजी कम्पनी में काम करते है। जिन्हें घटना की सूचना मोबाईल पर दे दी गई है। गुरुवार को वे यहाँ पहुँच रहे है। इधर घटना के बाद कांड्रा बाजार व आस पास में मातम पसरा हुआ है।

माँ शिला देवी दहाड़ मारकर गिर पड़ जा रही है। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बहन दिव्या कुमारी का कहना है कि भाई प्रतिदिन पैसे की माँग कर रहा था। जिसके लिए माँ एवं हम भी रिशुराज को डांट फटकार लगाए थे। जिस कारण वह मंगलवार की रात खाना नहीं खाया और जाकर अपने कमरे में सो गया। दिव्या ने कहा कि बुधवार को उसे उठाया गया तो वह बाहर निकल कर कही चला गया,अपना स्कूल नहीं गया। पुलिस मृतक के साथी व सहभागियों से पूछताछ कर रही है। मृतक नाबालिक को नशा का सेवन करने की बात भी बतायी जा रही है। इधर बुधवार को 10 बजे राजकीय मजदूर उच्च विद्यालय कांड्रा के पीछे कोई नाबालिक छात्र पेशाब करने गया तो देखा कि रिशुराज का शव एक गूलर का पेड़ से लटका हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *